#DevendraFadnavis #MaharashtraPoliticalCrisis<br /><br />महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 80 घंटों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ देर पहले मेरे पास अजित पवार आए और उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से मैं आपके गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकता। अजित पवार ने मुझे इस्तीफा दिया। अजित पवार के इस्तीफे के बाद मेरे पास बहुमत नहीं है। इसलिए मैं अभी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।<br />देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना महायुति को जनादेश दिया। हमारे 105 विधायक जीते, यानी 67 फीसदी सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीते। हम सरकार बनाने के लिए तैयार थे लेकिन शिवसेना नंबर गेम और सौदेबाजी करने लगी।